उत्तराखण्ड

चोरों ने महंगे किराए का लालच देकर ली दुकान, फिर बगल की ज्वैलरी शॉप से उडाये लाखों के जेवरात

फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सबूत, फिंगरप्रिंट जांच जारी

हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा इलाके में स्थित एक ज्वैलर की दुकान को निशाना बनाकर शातिर चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले से पूरी रेकी और तैयारी के बाद दुकान में घुसकर 25 सेल्फ तोड़ डाले और उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गए। पूरी घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि शुरुआती तौर पर किसी को भनक तक नहीं लगी।

दुकान के हर कोने को खंगाला

चोरों ने ज्वैलरी शॉप के अंदर मौजूद हर हिस्से को बारीकी से खंगाला। जहां भी आभूषण नजर आए, उन्हें उठाकर ले गए। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी तिजोरी को भी खोलने की कोशिश की। ड्रिल मशीन से तिजोरी काटने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके।

ज्वैलर की दिनचर्या से थे वाकिफ

जांच में सामने आया है कि चोरों को ज्वैलर की हर गतिविधि की जानकारी थी। आमतौर पर दुकानदार दुकान बंद करने के बाद नकदी और कीमती जेवरात घर ले जाते हैं, लेकिन इस दुकान में ऐसा नहीं किया जाता था। इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात की पूरी रणनीति तैयार की।

ज्यादा किराया देकर ली बगल की दुकान

कुसुमखेड़ा चौराहे के आसपास जहां दुकानों का किराया 13 से 14 हजार रुपये के बीच है, वहीं चोरों ने ज्वैलर की दुकान के पास वाली दुकान को हर हाल में लेने के लिए 22,500 रुपये मासिक किराया तय किया। किरायेदार गौरव को पहले चाय और फिर कपड़े की दुकान खोलने का झांसा दिया गया। महंगे किराये के लालच में सौदा तय हो गया, जो बाद में चोरी की कड़ी साबित हुआ।

साप्ताहिक बंदी का उठाया फायदा

चोरों ने वारदात के लिए शुक्रवार की रात चुनी। चोरी के बाद उन्होंने किराये की दुकान का शटर बंद किया और फरार हो गए। शनिवार को हल्द्वानी में साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाजार बंद रहा, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। रविवार को जब ज्वैलर ने दुकान खोली, तब चोरी का खुलासा हुआ।

फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ज्वैलरी शॉप और बगल की किराये की दुकान से अहम साक्ष्य जुटाए। जिस दुकान के रास्ते चोर अंदर दाखिल हुए थे, वहां से शराब की खाली बोतलें, ड्रिल मशीन और वेल्डिंग उपकरण बरामद हुए। इन सभी पर फिंगरप्रिंट लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button