अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म को दुनियाभर में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फिर भी पुष्पा 2 टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रही है। रिलीज के 29वें दिन तो वर्ल्डवाइड इस मूवी ने कमाल ही कर दिया।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कल इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीना पूरा हो जाएगा, लेकिन फिर भी अल्लू अर्जुन की मूवी का क्रेज एक परसेंट भी कम नहीं हुआ है। दिसंबर में जब फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई घटी, तो ऐसा लग रहा था कि पुष्पा 2 का इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनने का ख्वाब बस ख्वाब ही रह जाएगा।
पुष्पा 2 को इंडिया में पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। कन्नड़ और मलयालम में जहां फिल्म का दम निकल चुका है, वहीं तेलुगु और तमिल में मूवी कछुए की चाल चल रही है। हालांकि, हिंदी भाषा में रिलीज का पूरा फायदा फिल्म को मिला है। 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस तो सिर्फ इसने हिंदी बेल्ट में किया है। इंडिया में धड़ाधड़ नोट छाप रही पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड तो और भी ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ रही है।