देश विदेश

विपक्ष के सवालों का PM मोदी ने दिया जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए हैं।

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर कि पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ें, देश का कानून पढ़ें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

गाली देना विपक्ष का स्वभाव बन गया है- पीएम मोदी

चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमलों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है, पिछले 24 साल से लगातार गालियां खाने के बाद मैं ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं। मुझे ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा? संसद में हमारी पार्टी के सदस्य ने हिसाब लगाया और 101 गालियां गिनाईं, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गाली देने का अधिकार सिर्फ उन्हें है और वे इतने हताश हो गए हैं कि अब गाली देना उनका स्वभाव बन गया है।

विपक्ष के पास उनके आरोपों का क्या है सबूत?- PM

विपक्ष के इस आरोप पर कि उन पर (विपक्ष पर) दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जो ये कूड़ा फेंक रहा है उससे पूछो, तुम जो कह रहे हो उसका सबूत क्या है?…मैं इस कूड़े को खाद में बदल दूंगा और इससे देश के लिए कुछ अच्छी चीजें पैदा होंगी… जब मनमोहन सिंह 10 साल तक सत्ता में थे, तब 34 लाख रुपये जब्त किए गए थे और वर्तमान में पिछले 10 वर्षों में ईडी ने 2,200 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। जो 2200 करोड़ रुपये देश में वापस लाया उसका सम्मान होना चाहिए न कि दुर्व्यवहार। जिसका पैसा गया वह गाली दे रहा है…इसका मतलब है कि जिसका पैसा चुराने में हाथ है वह पकड़े जाने पर थोड़ा चिल्लाएगा…आज एक सरपंच को चेकबुक पर हस्ताक्षर करने का अधिकार है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को नहीं है…मोदी सरकार ने अपने अधिकारियों से कहा है कि मेरी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है।

विपक्ष ने किया है पाप- PM

विपक्ष के इस आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे, इस आरोप का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, उन्होंने यह पाप कर दिया है। मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

चुनाव के आखिरी दौर में मैं बहुत सारी चीजें देख रहा हूं- PM

400 पार के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने ‘आखिरी दौर’ शब्द का इस्तेमाल किया, मैं इसमें बहुत सारी चीजें देख सकता हूं- एक तो यह कि यह संकेत देता है कि हमारा नया युग शुरू होगा। दूसरा, जो लोग सपने देख रहे थे और बड़े-बड़े वादे कर रहे थे, यह उनका ‘आखिरी दौर’ भी होगा। ‘चुनाव का आखिरी दौर नहीं है, उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है।’

विपक्ष फैला रहा कूड़ा कचरा- PM

देश के वेल्थ क्रिएटर्स को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जो लोग (विपक्ष) इसे कूड़ा फैला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि ये कहां से लाए हैं। उनसे बात करो। विपक्ष से तो कोई कुछ पूछता नहीं है और इसलिए मैं समझता हूं कि ये चर्चाएं उनके साथ होंगी तो ज्यादा अच्छा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button