देश विदेश
राहुल गांधी ने की नीट पर चर्चा की मांग
नई दिल्ली। संसद सत्र का आज छठा दिन है। संसद की शुरुआत होते ही विपक्ष ने एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज NEET-UG परीक्षा मामले को फिर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया था।
-
- लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला का कहना है, ‘सदन के बाहर कुछ सांसद आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता है।
- राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, नीट पर हो एक दिन की चर्चा, उन्होंने कहा- यह लाखों छात्रों की समस्या है।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सदन ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
- NEET के अलावा एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में विपक्ष का प्रदर्शन
- शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा है, एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी, तो उसने कहा था कि (गिरफ्तारी का) कोई आधार नहीं है।