देश विदेश

हाथरस के सिकंदराराऊ में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत और 38 घायल

11 जुलाई की प्रातः 3 बजे सिकंदराराऊ से एटा हाइवे 34 पर गांव टोली के निकट जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आधी बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे से में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हुए। इनमें से सात गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 11 को हाथरस जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी । सिकंदराराऊ से एटा रोड पर 15 किलोमीटर दूर गांव टोली पर जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है की बस चालक को झपकी आ गई थी, इसके चलते यह टक्कर हुई।

टक्कर के बाद कोतवाली पुलिस तथा आसपास के गांव के लोगों ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। घायलों को सिकंदरा राव समुदायक केंद्र भिजवा दिया गया। टक्कर के बाद घटना स्थल पर ही एक अज्ञात की मृत्यु हो गई तथा दूसरे की मृत्यु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। हाथरस के डीएम आशीष कुमार का कहना है कि इस हादसे में दो की मौत हुई है और 16 घायल हुए हैं

ये हैं घायल

संदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी उन्नाव 18 वर्ष, अनस अनस पुत्र इदरीस 19 वर्ष फतेहपुर, पिंटू पुत्र सियाराम 25 वर्ष संगरूर, साहिल पुत्र इम्तियाज़ 7 वर्ष बांस गरखा, अरुण पुत्र राम लखन 26 वर्ष लखनऊ, मंजय पुत्र नंदू ठाकुर 22 वर्ष बिहार, सुमित पुत्र राजकुमार (18 वर्ष) उन्नाव, वरुण पुत्र लखन 9 वर्ष उन्नाव, रामवीर पुत्र शिवराज 26 वर्ष उन्नाव, गोपाल पुत्र ब्रजबहादुर 42 वर्ष लखनऊ, बबलू पुत्र नंद किशोर (32 वर्ष), कानपुर घायल हो गए।

ये हैं गंभीर घायल
कांति पुत्र छोटा 50 वर्ष हरदोई, रजनी पुत्री चंद्रपाल 20 वर्ष उन्नाव, सौरभ पुत्र राजेश 35 वर्ष लखनऊ, संतराम पुत्र जियालाल 40 वर्ष दीपू पुत्र नस्तर 20 वर्ष उन्नाव, वरुण पुत्र श्रीकृष्ण 30 हरदोई, एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button