देश विदेश
केजरीवाल के खिलाफ CBI ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है।
सीबीआई ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को 26 जून को गिरफ्तार किया था। इससे पहले आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।