Uncategorized

सीट बदलने पर भाजपा के मीडिया प्रभारी का हरीश रावत पर हमला

देहरादून : विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत पहले रामनगर से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन अब उन्होंने लालकुआं से अपना नामांकन दर्ज कराया है I हरीश रावत के सीट बदले जाने को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरीश रावत का सीट बदलना साबित करता है कि उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि हार के डर से ही हरदा को सीट बदलनी पड़ी है तो इससे यह भी साफ हो जाता है कि कांग्रेस में किसी को भी अपनी जीत का भरोसा नहीं है।

चौहान ने कहा कि आगामी चुनावों में दिखाई दे रही हार के कारण कांग्रेस में खलबली मची हुई है। यही कारण है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची पर चंद दिन भी नहीं टिक पाई और कांग्रेस को पांच सीटों पर उम्मीदवार बदलने पड़े। साथ ही कहा कि हरीश रावत स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि 16 सीटों पर वह लड़ाई में ही नहीं हैं, जिनकी जि़म्मेदारी वह आपस में बांटने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रावत को यह एहसास हो गया था कि रामनगर में उनके अपने ही उन्हें शिकस्त देने की ठान चुके थे। तभी तो दो दिन बाद ही रावत ने लालकुंआ की राह पकड़ी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button