राजनीति

शफीकुर्र रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को दी धमकी

देहरादून: संभल के सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा सांसद ने बिजली विभाग के कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि बकरीद के मौके पर बिजली चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

उन्होंने बिजली विभाग के कर्मियों को त्योहार के मौके पर पूरी तरह बिजली देने के लिए चेताते हुए धमकी देते हुए कहा बिजली विभाग कई इलाकों में चेंकिंग करते हैं जिसके लिए बिजली बंद भी की जाती है और यहां तक की चेकिंग में पकड़े जाने वालों के कनेक्शन भी काट देते हैं। 10 जुलाई को बकरी ईद मनाई जाएगी। ऐसे में पूरे दिन बिजली की मांग की जा रही है।

बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे देवी-देवताओं के चित्र छपे कागज में नॉनवेज देने के आरोप में गिरफ्तार होटल संचालक के समर्थन में उतरे थे।

उन्होंने अटपटा बयान देते हुए कहा था कि होटल संचालक ने हिंदुओं की भावनाएं आहत नहीं की हैं, बल्कि भावनाएं तो हमारी आहत हुई हैं। इसके बाद भी हम खामोश हैं क्योंकि हम जानते है कि अब अल्लाह ही हमें सिला देगा। मौजूदा सरकार हमारी कौम को कोई सिला नहीं देगी।

इससे पहले उन्होंने नूपुर शर्मा के विवादित बयान मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार पैगंबर साहब पर टिप्पणी के मामले में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार को चाहिए कि अगर हम लोग गलत हैं तो हमारे खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर नूपुर शर्मा गलत हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

One Comment

  1. All the companies in World

    The Database:

    25 Million Companies Worldwide
    Instantly Delivery
    Last Update: 17 November 2025
    Sample of the Database

    Cost:

    All prices are charged in South African Rand (conversion is automatic).
    Total once off cost is : $29 = R495

    https://Ima.marketing-c.cfd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button