उत्तराखण्ड

सी.बी.एस.ई सहोदय ग्रुप, ऋषिकेश द्वारा अंतरविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऋषिकेश- परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संत जोध सिंह जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद की छत्रछाया में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के सुसज्जित प्रांगण में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. सहोदय ग्रुप  फुटबॉल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक खेली जाएगी। इस फुटबाल प्रतियोगिता को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 13 स्कूलों से 208 फुटबॉल खिलाड़ियों ने  अंडर 15 और अंडर 18 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए शिरकत की है। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम, ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान जी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए। विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। मंच पर आसीन संत जोध सिंह जी महाराज के सानिध्य में गणमान्य अतिथि  हर्षवर्धन रावत, मीरा नगर पार्षद (फुटबॉलर), प्रधानाचार्या फुट हिल्स एकेडमी से डॉ.अनिता रतूड़ी, ज्ञान दान एकेडमी से डॉ. सुनीता शर्मा, दून इंटरनेशनल स्कूल से डॉ. तनूजा पोखरियाल, रीडिंग रेनबो स्कूल से श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल कार्यक्रम के उद्घाटन के साक्षी बने। दिव्य एवं अलौकिक ईश वंदना के उपरांत समस्त टीमों के खिलाड़ियों का कप्तान सहित मुख्य अतिथि महोदय के साथ परिचय करवाया गया। औपचारिकता का निर्वाह करते हुए महापौर शंभू पासवान जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में एक किक मार के विधिवत मैच की शुरुआत की। इसके पश्चात पहला मैच अंडर – 18 निर्मल ज्ञान दान अकादमी और रेड फोर्ट स्कूल के  मध्य खेला गया, जिसमें रेड फोर्ट स्कूल पेनल्टी शूटआउट में (3-2)से जीत गया।

यह सहोदय फुटबॉल प्रतियोगिता विभिन्न सी.बी.एस.ई स्कूलों के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल के प्रति अपने कौशल, जुनून और समर्पण को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। सोमवार को 13 टीमों के मध्य मुकाबले हुए जो नॉकआउट के आधार पर खेले गए। दूसरा मुकाबला अंडर -15 के अंतर्गत एन.जी.ए ने (1-0) से पारस पब्लिक स्कूल को हरा दिया । तीसरा मैच अंडर -18  दून इंटरनेशनल स्कूल एवं रेडिएंट स्कूल के मध्य खेला गया  जिसमें पेनल्टी शूटआउट में दून इंटरनेशनल स्कूल (4-3) से विजयी रहा। चौथे मैच अंडर -18 में एनडीएस ने (5-0) गोल से ए.एन.डी. स्कूल को पछाड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक अंडर- 15 में रेडिएंट स्कूल एवं भागीरथी स्कूल के मध्य मैच जारी था।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  ललिताकृष्णास्वामी, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ओमप्रकाश गुप्ता, सीनियर समन्वयक  मुकुल तायल, प्रशासनिक अधिकारी  शम्मी पैन्यूली, विभिन्न विद्यालयों से आए फुटबॉल टीमों के कोच, और विद्यालय के खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button