उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीएम ने कहा- 25 वर्षों की यह यात्रा केवल विकास की कथा नहीं, बल्कि संघर्ष, संस्कार और समर्पण की प्रेरणादायक कहानी है

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस तथा रजत जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि 25 वर्षों की यह यात्रा केवल विकास की कथा नहीं, बल्कि संघर्ष, संस्कार और समर्पण की प्रेरणादायक कहानी है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में योगदान देने वाले पूर्वजों, राज्य आंदोलनकारियों और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज पूरा उत्तराखंड श्रद्धापूर्वक नमन करता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व ने देवभूमि उत्तराखंड को देश-दुनिया में नई पहचान दी थी। आज वही यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।

सीएम ने कहा कि 25 वर्षों में उत्तराखंड ने संघर्ष से संकल्प और संकल्प से सफलता तक की ऐतिहासिक यात्रा तय की है। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और मंदिर पुनर्विकास परियोजनाओं ने धार्मिक पर्यटन को नई पहचान दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून और नकल विरोधी कानून जैसे फैसले राज्य में सुशासन और सामाजिक संतुलन को नई मजबूती दे रहे हैं।

धामी ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए रिकॉर्ड 3.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश जमीनी स्तर पर उतर चुका है। वहीं सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में भी उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की आत्मा उसकी लोक संस्कृति, पर्वों और परंपराओं में बसी है और इन्हीं मूल्यों के आधार पर राज्य को आत्मनिर्भर, आधुनिक व समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य निर्माण में योगदान देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button